चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा,संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिदिन हो रही बारिश ने पूजा समितियों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। पंडाल को अंतिम रूप देने में विलंब हो रहा है। टूटी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए डाली जा रही मिट्टी और डस्ट बह जा रहा है। नगर परिषद द्वारा सफाई का कार्य भी प्रभावित हो जा रहा है। पूजा समितियों को वाटरप्रूफ पंडाल बनवाना पड़ रहा है, वहीं पंडाल घूमने आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए बारिश से बचाव की व्यवस्था करनी पड़ रही है। सभी पूजा पंडाल के पदाधिकारी वॉटरप्रूफ और बड़े पंडाल को बनाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालु पंडालों में आकर न केवल मां दुर्गा के दर्शन कर सकें, बल्कि यदि वर्षा हो रही हो तो कुछ देर तक इंतजार कर सकें। क्या कहते हैं समिति के पदाधिकारी बारिश की स्थिति को देखते हुए बड़ा पूजा पंडाल बनाया जा रहा ...