अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। मौसम में परिर्वन के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। लगातार बुखार आने से परेशान होने पर कई मरीज आयुर्वेदिक उपचार की ओर भी रुख कर रहे है। मौसम में परिवर्तन होने पर बीमार होने वाले कमजोर इम्युनिटी के मरीजों को आयुर्वेद व योग का परामर्श जिला अस्पताल की आयुष विंग में मिल रहा है। रोजाना करीब 15 से 20 मरीज यहां बुखार व एलर्जी का उपचार कराने के लिए आते है। जिला अस्पताल में इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के बगल में आयुष विंग है। यहां पर योग का प्रशिक्षण देने के साथ आयुर्वेद से सम्बंधित उपचार किया जाता है। आयुष विंग में तैनात योग प्रशिक्षक व आयुर्वेद फिजीशियन डा. दिनेश द्विवेदी ने बताया कि इस समय तापमान में होने वाला लगातार परिवर्तन लोगो को बीमार कर रहा है। इम्युनिटी कमजोर होने के बाद लगातार बुखार कई मर...