मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बढ़ती गर्मी के बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से शहरी इलाकों में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रोज चार से पांच घंटे बिजली कटौती झेल रहे लोगों में रोष बढ़ रहा है। बिजली कटौती का सर्वाधिक प्रभाव शहर के बाहरी इलाकों के मोहल्लों में रहनेवालों पर पड़ रहा है। वहीं, शहर के भीतरी इलाकों अखाड़ा घाट, गोलाबांध रोड, अघोरिया बाजार सहित एक दर्जन इलाके के लोगों को भी इसका सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उनकी सामान्य दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि एक तो मरम्मत के नाम पर दूसरे इलाकों में बिजली कटौती को लेकर सूचना दी जा रही है। वहीं, इनके इलाके की बिजली बिना किसी सूचना के घंटों काटी जा रही है। इसकी शिकायत करने के लिए विभागीय कॉल सेंटर पर करने पर वहां तैना...