हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। शंकराचार्य चौक से लेकर पंत द्वीप पार्किंग तक करीब 4.5 किलोमीटर लंबी हाईवे की सड़क पर बारिश के चलते कई जगहों पर उखड़ चुकी हैं और इसमें गहरे गड्ढे बन गए हैं। मंगलवार को इस सड़क पर 80 से अधिक जगहों पर गड्ढे बन गए। इस कारण वाहन चालकों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार में मानसून की तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त किया हुआ है। इस बारिश के चलते हाईवे की सड़कें कई स्थानों पर उखड़ चुकी हैं। शंकराचार्य चौक से पंतद्वीप पार्किंग तक हाईवे की सड़क कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होकर गहरे गडढों में तब्दील हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...