रांची, जुलाई 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-मुरी और आस-पास के गांवों में पिछले दिनों हुई लगातार मूसलधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे धान का बिचड़ा पूरी तरह नष्ट हो गया है। इससे चिंतित किसान अब दोबारा बीज बोने को मजबूर हैं, जिससे रोपनी में देरी हो रही है और फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है। बिचड़ा सड़ने से दोबारा करनी पड़ी बोआई: कोका लगाम गांव के किसान लक्ष्मी महतो ने बताया कि बारिश इतनी तेज और लगातार हुई कि खेतों में पानी रुक गया, जिससे धान का बिचड़ा डूबकर सड़ गया। उन्होंने कहा कि अब आधे से ज्यादा किसानों को मजबूरी में दोबारा बिचड़ा लगाना पड़ा है। इससे रोपनी का समय निकलता जा रहा है, और यदि समय पर रोपनी नहीं हो पाई तो फसल उत्पादन पर सीधा...