घाटशिला, अगस्त 20 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस महापात्र ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला के नाम पर एक ज्ञापन प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ केशव भारती को सौंपा। जिसमें ज्ञापन में लिखा गया है कि सर्विस सड़क जर्जर होने से आरसीसी सड़क निर्माण की जा रही है जो कछुए की गति से भी धीमी है। हर रोज बारिश हो रही है और सड़क पर चलने वाले हजारों राहगीर परेशानी का सामना करने पर विषय हैं। बताया गया है कि बहरागोड़ा बस टर्मिनल फ्लाई ओवर तक फिर दूसरे छोर में चित्रेस्वर मोड़ से पॉल पेट्रोल पंप तक काफी जर्जर हो गई। बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गई है और बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। बीते कुछ दिनों पूर्व बहरागोड़ा के कई लोग मछलियां भी पकड़ रहे हैं। इन सड़कों पर बड़े पैमाने वाहन चलने से राहगीरों को यातयात करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा ह...