कोडरमा, नवम्बर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। चक्रवात के प्रभाव से पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में पानी भर जाने से आलू, टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी, मिर्च और धनिया जैसी सब्जियों की फसलें सड़ गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि लगातार बारिश से मिट्टी में नमी की पूर्ति और जलस्तर में वृद्धि से रबी फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल स्थिति बनी है, लेकिन कई क्षेत्रों में खरीफ और सब्जी फसलों को जलभराव और रोग का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) कोडरमा के वैज्ञानिक डॉ. ए.के. राय ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों से अतिरिक्त पानी तुरंत निकालें और मिट्टी सूखने के बाद रबी फसलों विशेषकर गेहूं, चना और आलू की बुवाई की तैयारी करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान नमी आलू की ...