कोडरमा, नवम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। चक्रवात के प्रभाव से पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सतगावां प्रखंड क्षेत्र के किसानों को सब्जी की खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें गलकर नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी आलू, टमाटर, मिर्च, फूलगोभी, बंदगोभी, धनिया, बैंगन समेत विभिन्न सब्जियों की फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि पानी भरने से पौधे गल गए हैं और अधिकांश खेतों में सब्जियों की फसल अब बची नहीं है। किसान संजय सिंह ने बताया कि तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और चक्रवात के कारण उनकी पूरी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि "हमने आलू, मिर्च, टमाटर, बैंगन, धनिया और गोभी क...