कोडरमा, जुलाई 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। आज चंदवारा प्रखंड में 27 मिमी बारिश हुई, जिससे इसका प्रभाव फसलों पर पड़ रहा है। इसके कारण विशेष रूप से सब्जी व मक्का, उड़द, मूंग, खरीफ फसल का किसानों को नुकसान हो रहा है, जिसमें मिट्टी कटाव के कारण उपरी सतह की उपजाऊ जमीन बह जा रही है, जिससे पोषक तत्व भी कटाव के कारण बह जाते हैं। जल जमाव के कारण खड़ी फसल के जड़ों का विकास नहीं होना व जड़ सड़न की संभावना ज्यादा रहती है और खड़ी फसलों में किट प्रकोप कि भी सम्भावना बढ़ जाती है। वहीं फसलों में वैक्टिरीयल व फंगस रोग की भी ज्यादा संभावना बनी जाती है। खरीफ मौसम का मुख्य फसल धान है उस पर भी लागातार हो रही बारिश के कारण रोपाई पर सीधा असर पड़ा है। अभी तक चंदवारा प्र...