नवादा, जून 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार बीते सात दिनों से रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई है, जिससे नवादा की धरती अघायी दिख रही है। खरीफ सीजन के लिए यह वरदान साबित हो रहा है लेकिन सब्जी की फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रही है। जिले में अब तक 150.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। सामान्य वर्षापात 134.6 एमएम की तुलना में यह बारिश काफी अधिक है। विगत सात दिनों तक रुक-रुककर हुई बारिश से सब्जी की फसल को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण खेतों में जलजमाव के कारण सब्जी की उपज प्रभावित हुई है। वर्षा में फूल और लत्तियां गल जाने के कारण हालिया सात दिनों के अंदर हरी सब्जियों की कीमत में भारी तेजी हुई है। थोक और खुदरा मंडी से सब्जियां गायब हो गई हैं। आमद कम जाने से कीमत में करीब दोगुना से अधिक की वृद...