कोडरमा, नवम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के गया-देवघर मार्ग पर बासोडीह गोहाल के समीप सड़कों की स्थिति बदत्तर है। लगातार हो रही बारिश से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से आने-जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में पानी भरने के कारण उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है। बारिश के दौरान सड़क पर फिसलन बढ़ जाने से कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वहीं, ई-रिक्शा और छोटे वाहनों के लिए भी यह मार्ग जोखिम भरा बना हुआ है। बासोडीह गोहाल के अलावा रामडीह, खूंटा और कालीडीह क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि...