हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले मे लगातार बारिश से जहां शहर में आफत मची है। वहीं ग्रामीण इलाकों में किसान राहत महसूस कर रहे है। शहरी इलाकों में लगातार बारिश से जल जमाव की समस्या बनी हुई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में किसान खेती किसानी में जुट गए हैं धान की खेतों मे नमी आ गई है। जिससे खेतों की जुताई और बुआई का काम आसान हो गया है। लगातार बारिश से किसानों की चेहरे खिले हुए हैं। जून माह में बारिश से किसानों न राहत हई है। बल्कि खेत में वापस लौटने का अवसर भी दिया है। क्योंकि जिले मे साल में सिर्फ एक बार खरीफ के सीजन में धान की खेती होती है। ऐसे में कुछ किसान खेतों की हल बैल और ट्रैक्टर से जुताई कर चुके हैं।धान की नर्सरी तैयार करने कुछ किसान धान की बुआई कर चुके हैं। लगातार बारिश से वैसे किसान परेशान भी है। क्योंकि उन्हें महंगे दा...