दरभंगा, अगस्त 4 -- लहेरियासराय। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप एवं उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं। उधर, यह बारिश नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए आफत बन गई है। शहर में निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के तहत हो रहे नाला निर्माण कार्य से पूरे शहर की सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गयी हैं। नाले का आउटलेट बंद होने से जलजमाव की समस्या भी हो गयी है। इस कारण वीआईपी सड़क, बलभद्रपुर, रामानंद पथ, जीएन गंज, अललपट्टी, दोनार, दरभंगा टावर, कादिराबाद, कटहलबाड़ी सहित अन्य इलाकों में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शनिवार और रविवार को हुई बारिश से शहर की कई निचली जगहों पर जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई। हालांकि वर्षा बंद होने के...