हाथरस, जुलाई 1 -- रविवार मध्य रात्रि से लेकर सोमवार शाम तक बारिश का सिलसिला रहा जारी। शहर के अधिकांश इलाकों में रही भीषण जलभराव की समस्या, घरों में घुसा पानी। जलभराव की वजह से कई इलाकों में दोपहर तक दुकान रहीं बंद, काम-धंधा हुआ चौपट। हाथरस। मॉनसून की पहली हुई कई घंटे तक रुक-रुक बारिश के बाद शहर ताल-तलैया बन गया। शहर की पॉश कॉलोनी से लेकर गली-मोहल्ले और बाजारों में भीषण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। कॉलोनियों में तो हालत इस कदर बिगड़ गए घरों के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में ही कैद हो गए। बाजारों में पानी भरने की वजह से अधिकांश दुकानें बंद हो गईं। लोगों का काम-धंधा भी चौपट हो गया। देर रात तक शहर के कई इलाके जलमग्न रहे। रविवार की मध्य रात्रि को दो बजे से झ...