गिरडीह, जुलाई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से रह रहकर हो रही बारिश ने शहर से लेकर गांव तक की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। शहर में सड़क हो या मोहल्ला सभी जगह पानी जमा है। निचले इलाकों की दशा तो भी ओर बदतर है। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है, वहीं मुख्य सड़क से लेकर मोहल्लों की गलियों में पानी जमा है। स्थिति यह है कि लोग घरों से बाहर निकालने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। यही कारण है कि ऑफिस कार्य से लेकर दैनिक कार्य में भी लोगों को परेशानी होने लगी है। रोजमर्रा कामकाजी से लेकर दुकानदारों की दुकानदारी और बच्चों के खेल पर लगातार बारिश खलल दे रही है। महिलाओं को भी बारिश अब नागवार लग रही है। कभी धूप तो कभी बारिश से लोग परेशान: लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। हालांकि सोमवार को धूप भी खिली। लेकिन फिर बादल और बारिश ह...