कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मोंथा के असर से शुक्रवार को कोडरमा जिले में दिनभर झमाझम बारिश होती रही। सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही, जिससे झुमरीतिलैया और कोडरमा शहर के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं कई सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। झुमरीतिलैया शहर के देवी मंडप रोड और वैशाली प्रेस गली में स्थिति सबसे अधिक नारकीय रही। नालियां जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराते दिखे। मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि नियमि...