गया, जून 22 -- मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार 17 जून से 21 तक रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई। सूबे में सबसे अधिक गया जी जिले में करीब 155 मिलीमीटर बारिश हुई। पांच दिनों तक रुक-रुककर हुई बारिश से सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण खेतों में जलजमाव के से उपज प्रभावित हुई है। वर्षा में फूल और लत्तियां गल जाने के कारण पांच दिनों के अंदर हरी सब्जियों की कीमत में आग लग गयी है। थोक और खुदरा मंडी से सब्जियां गायब हो गई हैं। आमद कम जाने से कीमत में करीब दोगुना से अधिक की वृद्धि हुई है। शहर के केदारनाथ मार्केट, धामी टोला, नई गोदाम, राजेंद्र आश्रम, चांदचौरा, एक नंबर रेल गुमटी, बाइपास आदि इलाकों की दुकानों पर नेनुआ, बोरा तो काफी खोजने के बाद मिल रहा है। नेनुआ, बोरा, करैला की कीमत दो दोगुना हो गयी है। अधिकतर सब्जियों की कीमत चालीस रु...