चाईबासा, जुलाई 15 -- पिछले दो दिनों से हुई वर्षा के कारण पूरे उफान पर है। दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है । रो रो नदी पर स्थित छोटी पुलिया पूरे तरीके से डूब गई है और पानी से एक फीट ऊपर से बह रहा है।इस कारण नदी के किनारे स्थित बस्तियों में खतरा करने लगा है। मंगलवार को दिन भी बादल छाए रहने के कारण वर्षा की संभावना है । वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में और शहरी क्षेत्र में खाली पड़े जमीन पर पानी भर गया है ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्र के निचली भूमि जो नीचे है उसमें पानी के जमा होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अभी तक गांव क्षेत्र में निचली भूमि पर पानी भरने की अभी कोई सूचना नहीं है लेकिन वर्षाकी संभावनाओं को देखते हुए लो लैंड में पानी जमा होने की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि पिछ...