मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- रामराज। रामराज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने खादर क्षेत्र में हालात बेहद खराब कर दिए हैं। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गलियां पानी से लबालब हो चुकी हैं। नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और अधिकांश कच्चे-पक्के रास्ते जलमग्न हो गए हैं। कई घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खादर क्षेत्र में धान, गन्ना आदि की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश नहीं रुकी तो फसलें खराब हो जाएंगी। उधर पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार भरी बारिश से बैराज पर भी गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है, जोकि किसानों तथा खादर क्षेत्र वासियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। खादर क्षेत्र वासि...