रांची, जुलाई 10 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में हो रही लगातार बारिश अब गरीबों के लिए गंभीर मुसीबत बनती जा रही है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के लोवा निवासी जोहन होरो एवं किशोर सिंह और ब्लंकेल निवासी मालती देवी और जानकी देवी का कच्चा मकान ढह गया। इन परिवारों के सामने अब पूरे बरसात भर सपरिवार सिर छुपाने की चुनौती खड़ी हो गई है। जोहन होरो ने घर गिरने के बाद पड़ोसी के घर में शरण ली है। उन्होंने छप्पर के कुछ बचे-खुचे खपड़े को पड़ोसियों की मदद से सुरक्षित कर लिया है, ताकि बरसात खत्म होने के बाद पुनर्निर्माण में उपयोग हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो कई और कच्चे मकान गिर सकते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे। इससे पहले बुधवार को भी बनई मुंडाटोली निवासी अंदी कंडुलना, जापुत झोराटोली निवासी महेंद्र झोरा ...