गोड्डा, अक्टूबर 5 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा प्रखंड के ऊर्जानगर स्थित दुर्गा पूजा मेला इस बार बारिश की भेंट चढ़ता नजर आया। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मेले की रौनक को फीका कर दिया है। जहां हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर यहां हजारों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार मौसम की मार के चलते मेला स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा।दुकानदार और झूला संचालक खासे निराश नजर आए। बारिश के कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं, जिससे मेले में ना तो बिक्री हो रही है और ना ही बच्चों की चहल-पहल दिख रही है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने काफी खर्च कर दुकानें सजाई थीं, लेकिन खराब मौसम से नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के कारण जगह पर कीचड़ हो गए है।जिसके कारण मेला में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना कारण पड़ रहा है।

हिंदी हिन्द...