अररिया, मई 29 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार रुक रुक कर हुई बारिश से मक्का उत्पादक किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को क्षति पहुंची है। स्थिति यह है कि खलिहानों में रखे मक्का नहीं सूखने के कारण मक्का के दाने में अंकुरण आने लगे हैं। इससे मक्का उत्पादक किसान हताश हैं। कृषि विभाग की ओर से अब तक सर्वे शुरू नहीं कराया गया है। इसको लेकर मक्का उत्पादक किसानों में मायूसी दिख रही है। मक्का उत्पादक किसानों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से तेज धूप नहीं निकलने के कारण खेत और खलिहानों में रखे मक्का के दाने में अब अंकुर आ गया है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों ने कहा कि मक्का का वजन तो प्रभावित होगा ही साथ ही अच्छी कीमत भी नहीं मिल पाएगी। कृषि विभाग की ओर...