बिजनौर, अगस्त 6 -- दो दिन से लगातार हो रही बारिश से बीआरसी और समेकित विद्यालय सहित कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति है। दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा से नगर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति है। विकास क्षेत्र का खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीआरसी व समेकित विद्यालय परिसर में एक से दो फीट तक पानी भरा है। जलभराव के कारण शिक्षकों आदि का इन कार्यालयों व स्कूलों में पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। जलभराव से इसी परिसर के प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को हानि हो सकती है। खालसा इंटर कॉलेज का खेल मैदान भी बारिश के कारण जलमग्न है। तेज बारिश के आने पर हकूमतपुर रोड पर शिशु मंदिर व विद्यामंदिर के सामने सड़क पर जलभराव होने से इस मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर चांदपुर तिराहे पर भारी जलभराव के बीच से होकर वाहनों को गुजरने को...