बिजनौर, जून 30 -- दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक 96.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार तक जारी है। सोमवार की सुबह कई घंटे मूसलाधार बारिश हुई। जिससे जिले भर में सड़कों पर पानी भर गया। खासकर नगर के बारिश के बाद मोहल्ला चाहशीरी, नई बस्ती, जाटान, आवास विकास समेत कई स्थानों पर कई-कई फिट पानी भर गया। इसके चलते स्थानीय लोगों को सुबह के समय आवागमन में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। राहगीरों को पानी से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी दुकानदारों और दैनिक कामकाज पर निकलने वाले लोगों को हुई। इस बारिश से जहां गर्मी और उमस से लो...