बागेश्वर, अगस्त 11 -- जिले में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही वर्षा से जहां पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, वहीं ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले में अब तक 12 से अधिक सड़कें भूस्खलन और मलबा आने से बंद हो चुकी हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...