भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण इलाकों में कीचड़ और जलजमाव की समस्या गहरा गई है। अनेक जगहों पर नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और दफ्तर जाने वाले कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली आपूर्ति भी इस बारिश की मार से पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिले के सुईया, शंभूगंज, बौसी, बेलहर, अमरपुर सहित कई प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रही, जिससे मोबाइल चार्जिंग, इनवर्टर और पानी की समस्या और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...