घाटशिला, अगस्त 25 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में लगातार विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश से कोई घर क्षति ग्रस्त हो गई है। सबसे अधिक कच्चे मकान में रह रहे गरीब परिवार को झेलनी पड़ रही है। ऐसे ही प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा गांव के गौरांग नायक का घर बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जब यह घर टूटी तब गौरांग नायक घर के अंदर ही सो रहे थे तभी घर का एक तरफ का हिस्सा टूट गया तो उन्होंने तत्काल परिवार संग घर से बाहर आ गए फिर कुछ ही देर बाद घर का पूरा हिस्सा टूट गया। पूरे परिवार घर से परिवार संग बाहर आने से बाल बाल बच गया नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घर के साथ साथ एक गाय गंभीर रूप से घाय...