पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में करीब एक महीने लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मेदिनीनगर सिटी समेत अन्य शहर, कस्बे व गांव के विभिन्न स्थानों पर पानी का जमाव हो गया है। जमे हुए पानी से दुर्गंध आना भी शुरू हो चुका है। जमे हुए पानी में डेंगू महामारी फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं। इसके कारण पलामू जिले में भी डेंगू, चिकनगुनिया फैलने की आशंका बढ़ गई है। मच्छरों का प्रकोप बरसात के साथ बढ़ गया है। फिलवक्त मेदिनीनगर शहर समेत जिले में डेंगू के मरीज नहीं मिल रहे हैं। मगर शहर के पहाड़ी मोहल्ला, बैरिया, बारालोटा, हमीदगंज, शांतिपुरी, सुदना आदि के विभिन्न हिस्से में एक सप्ताह से ज्यादा समय से पानी का जमाव है। यह स्थिति डेंगू जैसे गंभीर बीमारी को आमंत्रित कर रहा है। मेदिनीनगर सिटी के रेड़मा निवासी राहुल कुमार ने कहा कि उनके मोहल्ले म...