गंगापार, अगस्त 8 -- दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर सड़कों पर पानी रुका है। सोरांव-फूलपुर संपर्क मार्ग पर मनसैता नदी के पास बन रहे नए पुल पर डाली जा रही मिट्टी व गिट्टी पूरी तरीके से पानी में बह गई लेकिन इसी के साथ-साथ सोराव फूलपुर पर बनी हुई पुरानी रोड जो अभी कुंभ मेले के दौरान पूरी तरीके से मरम्मत की गई थी दोनों तरफ से जल निगम की पाइप डाल देने से सड़क की अगल-बगल की मिट्टी पूरी तरीके से बह गई जिससे अवागमन बाधित हो गया है। सड़क पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि नीचे की मिट्टी कट जाने के कारण ऊपर से बड़े वाहन जाने के बाद सड़क धंसने का डर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...