लोहरदगा, जुलाई 12 -- लोहरदगा, संवादाता। झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पेशरार प्रखंड के मदनपुर नदी में बने काडासरना कलश डूबा पुल भारी बारिश में शुक्रवार को बह गया। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले 400 से अधिक जनजातीय परिवारों के ढाई हजार से अधिक परिवारों का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से कट गया है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। यह सड़क लोहरदगा के पेशरार से लातेहार के सरयू को चैनपुर, होन्हे सहेदापाट, केरार, बुलबुल और गोताक होते हुए लातेहार के सरयू जाती है। पेशरार प्रखंड मुख्यालय से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित कलश डूबआ पुल के बह जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी इस फूल की अहमियत काफी है। इस क्षेत्र से दुग्गू हाई स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी हो र...