पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मानसून के कारण लगातार हो रहे बारिश और मौसम में उतार चढ़ाव के कारण मवेशी में बीमारी बढ़ गया है। मौसमी बीमारी में पशुओं में बुखार, मुंह पक्का, खूर पक्का, लम्पी स्किन डिजिज जैसे बीमारी बढ़ गया है। इसके कारण खेती-किसानी के समय मवेशी बीमार पड़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गया है। पलामू जिला में सरकारी पशु चिकित्सकों की कमी के कारण झोला छाप निजी डॉक्टरों पर निर्भरता बढ़ गया है। पलामू जिला में 18 पशु अस्पताल चल रहा है लेकिन अधिकांश अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं। जिले में 13 पशु चिकित्सों के भरोसे जिला के सभी अस्पताल चल रहा है। 34 पशु चिकित्सकों की आवश्यकता है। कई डॉक्टर चार से पांच अस्पतालों के चार्ज में हैं। मौसमी बीमारी से बचाने के लिए विभाग ने 19 मई से 18 जुलाई तक मुंह पक्का,खूर पक्का, लम्पी स्किन डिजिज जै...