सिमडेगा, जुलाई 15 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण जामताई पंचायत के गिरदा हुरदा से उड़ीसा जाने वाली मुख्य पथ पर पतातिरिल के पास पुल का डायवर्सन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर एक किनारे से धीरे धीरे अपनी वाहनें पार कर रहे हैं। जो जानलेवा साबित हो सकता है। डायवर्सन बहने की सूचना पर विधायक सुदीप गुडि़या ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तनवीन हुसैन को घटना स्थल भेजा। उनके साथ प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, जोलेन जोजो, मिस्टर, धनंजय भी उपस्थित थे। उन्होंने क्षतिग्रस्त डायवर्सन के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेड़ की डाली रखा। ताकि अनजान चालक दुर्घटना का शिकार न हो सके। इधर विधायक सुदीप गुडि़या ने इसकी जानकारी डीसी कंचन सिंह को दुरभाष के माध्यम से द...