जमशेदपुर, अगस्त 25 -- लगातार हो रही बारिश से पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कच्चे मकानों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। बोड़ाम एवं पटमदा के गांवों में लोगों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। बोड़ाम के बाघरा गांव निवासी समाजसेवी चन्द्रमोहन महतो का कच्चा मकान रविवार को क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही खपरैल हटाकर एस्बेस्टस लगाई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण मिट्टी की दीवारें और बुनियाद ढीली हो गईं। सुबह 9 बजे अचानक एक साइड की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और घर के चारों ओर दरारें पड़ गईं। चंद्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैग हो चुका है, अगर पीएम आवास की सुविधा मिल जाती तो राहत मिलती। लायलम पंचायत के पुनसा गांव के कोलाबनी टोला में विजय हांसदा का कच्चा मकान पूरी तरह ढह ...