लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- लगातार हो रही बरसात व तेज हवाओं से धान, गन्ना, उड़द व केला की फसलों को नुकसान हो रहा है। इससे किसान चिन्तित हैं। रविवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। खेतों में तैयार खड़ी फसलों में पानी भरने और हवाएं चलने से धान की फसल गिर गई। वहीं कई जगह केला की फसल भी गिर गई है। इससे फसल को नुकसान हुआ है। इससे किसान मायूस हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...