धनबाद, अगस्त 20 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार बारिश के कारण बंदरचुआं, रघुनाथपुर, कुसमाटांड़, बड़ादहा, सांवलापुर आदि दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल बोंकी की चपेट में है। फसलों में कीड़े लगने से किसान चिंतित हैं। भुक्तभोगी किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से एक तो धान के बिचड़े नष्ट हो गए। काफी मशक्कत के बाद यदि किसी तरह धनरोपनी हुई तो अब फसल में बोंकी (कीड़े) लग गए। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ देवकांत प्रसाद ने माना कि लगातार बारिश से धान की फसलों में कीड़े लगना स्वाभाविक है। कीटनाशक दवा के छिड़काव से बोंकी की चपेट में आए धान की फसलों में सुधार संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...