अररिया, नवम्बर 1 -- भरगामा । निज संवाददाता पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारी वर्षा के कारण धान की खेतों में पानी भर गया है, जिससे भरगामा प्रखंड मे धान की फसलों का भारी नुकसान पहुंचने की संभावना बन गई है। वहीं क्षेत्र के गहरी धान खेतों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार इस समय धन के अधिकांश फसलें पकाने के कगार पर है। वहीं किसानों ने अपनी धान की फसल को पकते ही काटना प्रारंभ कर दिया था। लेकिन पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम वर्षा के कारण वह कटे हुए धन को खेतों से घर तक नहीं ला पाए हैं । ऐसे में गीले पड़े खेतो मे धान में अंकुरण की संभावना बढ़ गई है जिससे किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ सकता है। विदित हो कि यह प्रखंड क्षेत्र धान की खेती के लिए ...