हापुड़, सितम्बर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। कस्बे में मीरा रेती चौक से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रविवार को धंस गई। सड़क धंसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी यह सड़क धंस चुकी थी, लेकिन समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लगातार बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई और सड़क का हिस्सा धंस गया। सूचना पर चेयरमैन राकेश कुमार रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका की टीम को बुलाया और मरम्मत कार्य शुरू कराया। चेयरमैन ने कहा कि सड़क आमजन की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी है, इसलिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को देखते हुए मरम्मत कार्य मजबूती से कराया जाए ताकि ...