सोनभद्र, अगस्त 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह से हो रही अच्छी बारिश से धंधरौल बांध के 22 में से 18 फाटक खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। पानी को सोन नदी में बहाया जा रहा है। इसके अलावा ओबरा बांध का भी एक फाटक खोलकर 9150 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। करीब 110 साल पुराने धंधरौल बांध का उच्चतम जलस्तर 317.90 मीटर है, लेकिन शुक्रवार की रात और शनिवार की दिन में हुई तेज बारिश से बांध का जलस्तर 317.69 मीटर तक पहुंच गया। जिले व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में तेज बारिश के चलते हसुआ नाला व घाघर नदी में में लगातार पानी आ रहा है। इसके चलते धंधरौल बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी। जिसके बाद बांध की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार की दोपहर दो बजे बांध के सभी 12 फाटक खोल दिए गए। जिसके बाद करीब आठ ह...