दुमका, अक्टूबर 4 -- दलाही,प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानों पर संकट गहराने लगा है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे सुग्गपहाड़ी पंचायत के पिपरा टू गांव निवासी बहामुनी हांसदा का फूस की छावनी वाला मिट्टी का घर भरभरा कर गिर पड़ा। घटना के समय घर में मौजूद आठ सदस्य किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए। बहामुनी हांसदा ने बताया कि अब पूरा परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर है। बरसात के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों के साथ रैन बसेरा की विकट समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि आज तक उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इसी तरह मसानजोर पंचायत के बेदियाचौक गांव में भी सोनमती पावरिया का खपरैल छावनी वाला मिट्टी का घर अचानक धराशायी हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब परिजन जलपान कर रहे थे। गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए...