रांची, जून 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के दोवाड़ु पंचायत अंतर्गत कदम बेड़ा टोला में लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के कारण दो परिवारों का कच्चा मकान ढह गया। जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश से बलराम मुंडा और केशोवती देवी का मिट्टी का बना घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। घटना के समय बलराम मुंडा अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ घर में सो रहे थे। अचानक दीवार गिरने लगी, तो वे किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल पाए। हालांकि घर के अंदर की सारी सामग्री मिट्टी में दब गई और भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। सूचना पाकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र मुंडा, बुद्धिजीवी मंच के बुद्धदेव दत्ता और महेश्वर हजाम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने सीओ से मिलकर मुआवजा दि...