चमोली, सितम्बर 2 -- पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने थराली क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। आपदा की मार झेल रहे थराली कस्बे में पिंडर नदी उफान पर है, जिससे हालात और भी भयावह होते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से लोग डर और अनिश्चितता के साए में जीने को मजबूर हैं। पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से कस्बे के निचले इलाकों में खतरा और गहरा गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों और रेस्क्यू सेंटरों की ओर जाने की अपील की जा रही है, लेकिन नदी किनारे बसे क्षेत्रों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। अपर बाजार में भूस्खलन ने स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...