बोकारो, जुलाई 10 -- बोकारो प्रतिनिधि। 16 जून से रोज दिन रात हो रही बारिश के कारण तुपकाडीह का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाजार के दुकान तो खुले रहते हैं लेकिन ग्राहक नदारद। दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण भुखमरी की हालत हो गई है। तुपकाडीह मेन चौक , स्टेशन रोड तथा नहर चौक जल मगन हो गया है। बीएसएल के टीसी गेट कूलिंग पोंड के रास्ते सेक्टर जाने वाली सड़क में बड़े बड़े गड्ढे और जल जमाव से प्लांट जाने वाले मजदूर और राहगीर परेशान हो रहे हैं। दामोदर नदी का पानी उफान पर है। जैनामोड़ फुसरो मेनरोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...