लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- लखीमपुर। मंगलवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जिले के मौसम को एकदम सर्द बना दिया है। ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन हल्की से मध्यम बूंदाबांदी का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश का सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा है। बिजुआ क्षेत्र में मंगलवार रात से बिजली गायब है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 हजार केवी लाइन में फाल्ट हो गया है, जिसके कारण पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि बारिश के कारण ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आ गई, लेकिन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही। इसी तरह पड़रिया तुला कस्बे में बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी भरने से स्कूली बच्चे और राहगीरों को ...