विकासनगर, अक्टूबर 8 -- लोगों के लिए आवागमन मुश्किल, वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ा विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर में एक ओर लगातार बारिश से लोग परेशान हैं वहीं सीवर और पेयजल के लिए खुदी सड़कें परेशानी को बढ़ा रही हैं। बारिश में खोदी गई सड़कों पर कीचड़ पसर गया है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुदी सड़कों पर पानी भर जाने और कीचड़ होने से दोपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो रहे हैं। दरअसल, विकासनगर में सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए संबंधित कंपनी ने तमाम गली-मोहल्लों में सड़कों को खोदा है। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से खोदी गई सड़कें लोगों के लिए आफत बन गई हैं। इन सड़कों पर कीचड़ हो गया है। इनमें दोपहिया वाहन चलाना खतरे से कम नहीं हो रखा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और...