सिमडेगा, जून 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में पिछले 60 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिले में पिछले तीन दिनों में 72.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि जून माह में 187.2 एमएम बारिश होने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के अनुसार अब तक जून माह में 108.90 एमएम बारिश हुई है। इधर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने पर्यटन, पर्यावरण और कृषि क्षेत्र के लिए संजीवनी बनकर आई है। लगभग तीन माह से भी अधिक समय तक झुलसाती गर्मी के बाद लगातार हो रही बारिश के बाद अब हर ओर हरियाली ला रही है। बारिश के चलते जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में नई जान आ गई है। नदियोंएवं झरनों में अब फिर से पानी बहने लगा है। पहाड़ों में हरियाली छा गई है। जिससे इनकी खूबसूरती पहले से कहीं अधिक निख...