गुमला, अक्टूबर 6 -- जारी प्रतिनिधि। जारी प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से टमाटर उत्पादकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनगर,गोविंदपुर, रुद्रपुर, जारी, डुम्बरटोली और बुमतेल गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी टमाटर की फसल सड़ने लगी है। किसान जो कुछ बच सकता है,उसे संभालने में जुटे हैं। खराब मौसम से पहले टमाटर 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था,लेकिन अब व्यापारी खरीदने से परहेज कर रहे हैं। किसान शहजेब खान, जाकिर खान, जैयारुल अंसारी, मकसूद खान, सबान अंसारी, हसन खान, अजहर खान, नुरुल अंसारी, बसीर अंसारी, रशीद खान, वाहिद खान, यूसुफ अंसारी, अशरफ खान, मनसाय बड़ाईक और रबिन्द्रनाथ शाहदेव ने बताया कि जारी क्षेत्र टमाटर उत्पादन के लिए मशहूर है, पर इस बार मौसम ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अधिकतर फसल खराब हो चुकी है और जो बची है...