मुरादाबाद, अगस्त 5 -- लगातार हो रही बारिश ने गांवों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। गांवों में बनाए गए कूड़ा संग्रह केंद्र मजाक बन गए हैं। गांवों की जल निकासी और जलाशयों के लिए भारी भरकम बजट खर्च करने वाला पंचायत राज विभाग गांवों की सफाई को पूरी तरह चौकस कराने में बेबस नजर आ रहा है। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय, डीपीआरओ कार्यालय और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को इस तरह की शिकायतों की भरमार रही। ग्रामीणों ने सड़कों पर कचरा फैलने और सार्वजनिक शौचालयों के ओवर फ्लो होने की शिकायत भी की। संपूर्ण स्वच्छता का नारा जिले भर में मजाक साबित हो रहा है। कई गांवों में बनाए गए कूड़े संग्रह केंद्र का कचरा गांवों में फैल गया है। रतनपुर कला गांव की हर गली जल भराव से जूझ रही है। लाल मस्जिद क्षेत्र के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। जिल...