शाहजहांपुर, अगस्त 5 -- शाहजहांपुर। जनपद में तीन दिनों से रुक रुककर लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। डेढ़ सौ मिमी से अधिक वर्षा होने के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई स्थानों पर पेड़ गिर जाने से बिजली लाइनें टूट गईं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है। मंगलवार सुबह अधिकांश मोहल्लों में बिजली नहीं थी, जिसके चलते लोगों को पानी की सप्लाई भी नहीं मिल सकी। इससे घरेलू कार्य प्रभावित हुए और लोग दिनभर परेशान रहे। बारिश से शहर की नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं। कई क्षेत्रों में नालियों पर बनी पुलिया टूट गईं, जिससे गलियों में आवागमन मुश्किल हो गया है। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। यहां तक कि कुछ स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ ...