बांका, जून 21 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश से जहां खेतों में जलजमाव से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कच्ची सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। विशेष तौर पर पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंड़रा गांव से पहाड़ नाथ शिव मंदिर तक जाने वाली मुख्य कच्ची सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। पूरी सड़क कीचड़ से भर चुकी है, जिससे दोपहिया वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को मंदिर जाने के लिए जोखिम उठाकर रास्ता तय करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अरुण यादव, संजय यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार सांसद और विधायक को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। इससे लोगों में आक्रोश है।...