कोडरमा, अगस्त 25 -- चंदवारा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश के कारण लोग घरों में दुबके रहे। नदी-नाले और पोखर लबालब भर गए हैं, जबकि मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। गांवों की कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है। विगत चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आगारो समेत कई क्षेत्रों में कच्चे मकान गिरने की भी सूचना है। बारिश का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है। मूसलाधार बारिश से खेतों में खड़ी मकई और मडुआ की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वहीं सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने बताया कि यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो उनकी मेहनत प...